खेल

IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला है

15, Apr 2025 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 29

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया। टूर्नामेंट में उन्होंने 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मार्च के महीने में अय्यर ने तीन मैचों में 57.33 की औसत से कुल 172 रन बनाए। ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 45 रन और फाइनल में फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।

इस अवॉर्ड के साथ भारत ने लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ जीता है। फरवरी महीने का अवॉर्ड शुभमन गिल ने जीता था। यह इतिहास में दूसरी बार है जब दो भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने लगातार यह सम्मान हासिल किया है। इससे पहले 2021 में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने लगातार तीन महीने यह अवॉर्ड जीता था।

श्रेयस अय्यर को इससे पहले फरवरी 2022 में भी यह पुरस्कार मिल चुका है।

महिला वर्ग में जॉर्जिया वोल ने मारी बाज़ी
महिला कैटेगरी में मार्च 2025 का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को मिला है। उन्होंने अपनी हमवतन एनाबेल सदरलैंड और यूएसए की चेतना प्रसाद को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया। वोल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 31 गेंदों पर 50 रन, दूसरे मैच में 20 गेंदों पर 36 रन और तीसरे मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। इसके साथ ही महिला कैटेगरी में यह लगातार चौथी बार है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यह पुरस्कार जीता है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top