
हॉरर, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। संजय दत्त स्टारर इस फिल्म को अब 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के वीएफएक्स पर अभी काम जारी है और निर्माता इसे एक दमदार सिनेमाई अनुभव बनाने में जुटे हुए हैं।
फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने एक मजेदार अंदाज़ में कहा,
"इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं… लगा था कि 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब 1 मई को आ रही है, तैयार रहना!"
ट्रेलर को मिल रही है जबरदस्त प्रतिक्रिया
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। संजय दत्त के साथ-साथ फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म को दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के सहयोग से बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos