
ईडन गार्डन्स में अभ्यास सत्र के बाद जब KKR की टीम होटल लौट रही थी, तब टीम बस अंजिक्य रहाणे को छोड़कर निकलने लगी। यह देखते ही रहाणे हाथ में बल्ला लेकर बस के पीछे दौड़ने लगे। यह दृश्य देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2024 का यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन KKR ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था, लेकिन इस बार टीम की कमान अनुभवी अंजिक्य रहाणे के हाथों में होगी। KKR के फैंस को उम्मीद है कि रहाणे की कप्तानी में टीम फिर से चैंपियन बनने का कारनामा दोहराएगी।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos