जयपुर। राजस्थान में जयपुर सैन्य छावनी में आज 108 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद एवं फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक नवीन जिंदल और सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने ध्वज फहराया। समारोह में विशिष्ट अतिथि बरिंदर जीत कौर (क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा) , कर्नल देव आनंद लोहा मरोड़ (भूतपूर्व सैनिक विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष) , जनरल रेप्सवाल एवं जनरल आलोक राज रहे । कार्यक्रम में जयपुर छावनी के शीर्ष अधिकारी, भूतपूर्व पूर्व सैनिक, स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट और सभी रैंक के सैनिक और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
समारोह में संबोधित करते हुए जिंदल ने कहा कि हमारा तिरंगा राष्ट्र की एकता, वीरता और गौरव का प्रतीक है और इसके नीचे सभी नागरिक समान हैं। उन्होंने बताया कि भारत में 700 से अधिक ऊंचे स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए हैं जो अपने आप में एक मिसाल है। आर्मी कमांडर जनरल मनजिंदर सिंह के द्वारा सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि देश की युवा पीढ़ी को जनरल मनजिंदर सिंह को रोल मॉडल अपनाते हुए देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया 170 से अधिक भव्य ध्वज भारत में स्थापित कर चुका है।
आर्मी कमांडर जनरल मनजिंदर सिंह ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर सैन्य स्टेशन ने राष्ट्रीय गौरव, वीरता और देशभक्ति के इस प्रतीक को अपनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह भव्य तिरंगा जयपुर के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उन्हें निस्वार्थ सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से प्रेरित करेगा।
कर्नल देव आनंद द्वारा श्री नवीन जिंदल को देश में तिरंगे को घर-घर पहुंचने के लिए बधाई देते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में "मिनी कारगिल" जाने जाने वाले हल काका में भी इसी तर्ज पर भव्य तिरंगा लगवाने की बात कही । उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की ओर से जनरल मनजिंदर द्वारा जयपुर में मोक्ष द्वार एवं वृद्ध आश्रम जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिए सराहना की।
कार्यक्रम मैं करनाल बस परमार, सूबेदार मेजर श्री कृष्णा शर्मा सेवा मेडल एवं सेकंड ऑफिसर (एनसीसी) सरोज राठौर के साथ बड़ी संख्या में पधारे एनसीसी कैडेट्स एवं सैनिक तिरंगे के साथ गर्व के साथ छायाचित्र लेते हुए दिखाई दिए। कैडेट अनुष्का शर्मा ने झंडारोहण के कार्यक्रम में हिस्सा लेने तथा तिरंगे के साथ छायाचित्र लेने को अपने जीवन का सबसे सुंदर पाल बताया ।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos