जयपुर, सुमेर नगर गोपालपुरा बाईपास स्थित शहीद अमित भारद्वाज अकैडमी ( SABA ) का उद्घाटन समारोह रखा गया। एकेडमी तैराकी के क्षेत्र में प्रदेश के बच्चे एवं महिला तैराक पर विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। अकादमी का संचालन राष्ट्रीय अन आई अस प्रशिक्षित कोच श्रीमती प्रतिभा त्यागी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शहीद सम्मान समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद एवं विशिष्ट अतिथि योग गुरु श्री अरविंद रहे। उद्घाटन समारोह में अकादमी के बैनर का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के उद्बोधन के उपरांत राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि कर्नल देव आनंद ने तैराकी अकादमी का नाम कारगिल योद्धा कैप्टन अमित भारद्वाज के नाम पर रखे जाने को लेकर अकादमी के संचालक एवं उनके साथियों को मां भारती के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सैनिक के नाम पर रखे जाने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि सेना में सेवा काल के दौरान अपने जीवन का बलिदान देने वाले सैनिकों के नाम पर ऐकडेमियों के नाम रखा जाना बदलते भारत एवं उसके नागरिकों की भावना प्रकट करता है। उद्घाटन के मौके पर कर्नल देव आनंद ने अपनी बात रखते हुए भारतीय सेना का हिस्सा होने पर अपने आप को दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली व्यक्ति बताते हुए बताया कि कारगिल युद्ध की विजय गाथा दुनिया के सैन्य युद्ध कि एक अभूतपूर्व बहादुरी की मिसाल है. कारगिल युद्ध मैं विजय भारतीय सैनिकों द्वारा अदम्य साहस एवं शौर्य का परिणाम था। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है।
अकादमी की संचालक श्रीमती प्रतिभा त्यागी ने बताया कि अकादमी का नाम कारगिल युद्ध में अपने जीवन का बलिदान देने वाले जयपुर निवासी कैप्टन अमित भारद्वाज को सच्ची श्रद्धांजलि देना महसूस करते हैं। वीरांगनाओं के प्रशिक्षण मे विशेष छूठ का प्रावधान रखा गया है । सुनीता धुनकरिया ,एकता कालरा, प्रियंका यादव , दीपक , महेंद्र कुमार , प्रतिभा त्यागी, पूजा सनाध्या ,अरविंद सजवान सजवान ,मुक्ता त्यागी, इशिता भिंडरा, भावना पारीक, अखिलेश मौर्या कार्यक्रम में मौजूद रहे
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos