राजस्थान विशेष

कोटा उत्तर के कांग्रेस विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की उपेक्षा के आरोप लगाए हैं...

01, Jul 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 60

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के पास कोटा के विकास के लिए कोई प्लान नहीं है. जब से सरकार बदली है विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है.

कोटा उत्तर के कांग्रेस विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक बार फिर पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की उपेक्षा के आरोप लगाए हैं. धारीवाल ने कहा कि कोटा में पर्यटन सिटी के रूप में पहचान दिलाए जाने को लेकर कोई कार्य नहीं हो रहे हैं. कोटा में पर्यटन विकास की भरपूर संभावनाएं हैं. पिछली कांग्रेस सरकार ने कोटा को कोचिंग नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के क्षेत्र में भी देश और दुनिया में पहचान बनाने के लिए विश्व स्तरीय पर्यटन के प्रोजेक्ट्स को जमीन पर उतारा.

चंबल रिवर फ्रंट सहित अन्य पर्यटन विकास के प्रोजेक्टस को मौजूदा सरकार राजनीति से ऊपर उठकर पर्यटन विकास के क्षेत्र में कार्य करें तो कोटा के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे. शहर की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

‘पर्यटन विकास का कोई प्लान नहीं बना रही सरकार’
पूर्व मंत्री धारीवाल ने आरोप लगाया कि जब से सरकार बदली है. बीजेपी सरकार कोटा में पर्यटन विकास को लेकर कोई प्लान नहीं बना रही. कोटा में सिर्फ पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार, रखरखाव सुचारू करना है. अकेला चंबल रिवर फ्रंट ही कोटा की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

इसके अलावा पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त कोटा को पर्यटन नगरी बनाने के लिए हेरिटेज के साथ-साथ आवागमन सहित अन्य सुविधाओं को देसी विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर विकसित किया गया था. लेकिन जब से सरकार बदली है विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है जो शहर की जनता के साथ कुठाराघात हैं. 

IT संबंधित इंडस्ट्रीज कोटा में स्थापित करें बीजेपी
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि अब डबल इंजन की सरकार है लेकिन डबल इंजन की सरकार के पास कोटा को डेवलप करने का कोई प्लान नहीं है. जबकि हमारी कांग्रेस सरकार ने हर कार्यकाल में कोटा को विकास के पायदान पर आगे बढ़ाया.

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब डबल इंजन की सरकार कोटा के विकास को आगे बढ़ाएं. पर्यटन विकास के लिए प्रोजेक्टस लेकर आए इसके साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी कृषि आधारित इंडस्ट्री आईटी सेक्टर से संबंधित इंडस्ट्रीज को कोटा में स्थापित करें. ताकि कोटा कोचिंग नगरी के साथ पर्यटन नगरी और आईटी के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके.



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top