
आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में अगर आपको जुलाई में बैंकों से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो जान लें कि इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक जुलाई 2024 में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को शामिल करके बैंकों में कुल 12 दिन अवकाश रहेगा.
7 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई, 21 जुलाई, 27 जुलाई और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार के कारण बैंकों में पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
वहीं 3 जुलाई को Beh Dienkhlam के कारण शिलांग में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 6 जुलाई को MHIP डे के कारण आइजोल में छुट्टी रहेगी. वहीं कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं द्रुक्पा त्से-जी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई को हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण देश के कई हिस्सों बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
बैंकों के बंद होने पर भी ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी वहीं होगी. नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा चालू रहेगी. वहीं कैश के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos