देश

सेलेब्स के अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है, यही वजह है...

01, Jul 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 53

क्या आपने कभी बॉडी पार्ट्स इंश्योरेंस के बारे में सुना है. बहुत से सेलेब्स ने अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस कराया है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

सेलेब्स के अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा होता है, यही वजह है कि हम और आप उनसे बहुत प्यार करते हैं. साथ ही साथ हम उनकी आकर्षक पर्सनालिटी पर भी फिदा हो जाते हैं. किसी की आवाज हमें बहुत पसंद आती है, किसी के लुक्स, किसी के बाल तो और भी बहुत कुछ. अब सेलेब्स के पास कुछ न कुछ अनोखी चीजें भी होती हैं, जैसे किसी की आवाज तो किसी का कोई बॉडी पार्ट. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बॉडी पार्टस का इंश्योरेंस कराया है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्वर कोकिला लता मंगेशकर का था. लता मंगेशकर भले भी हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज की दुनिया दीवानी है. उनकी आवाज गॉड गिफ्टेड है, यही वजह है कि उन्होंने अपनी आवाज का बीमा कराया था.

साल 2000 की मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा की स्माइल की दुनिया दीवानी है. यही वजह है उन्होंने अपनी स्माइल का इंश्योरेंस कराया है.

सनी देओल बॉर्डर 2 लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी आवाज और डायलॉग्स डिलीवरी स्टाइल का बीमा कराया है.

रजनीकांत की आवाज और उनके अंदाज पर हर कोई फिदा है. यही वजह है कि रजनीकांत ने अपनी आइकॉनिक आवा का कॉपीराइट और इंश्योरेंस दोनों करवाया है.

अमेरिकन टीवी सेलिब्रिटी हॉली मैडिसन ने 10 लाख डॉलर खर्च करके अपने ब्रेस्ट का बीमा कराया है.

नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट किया था कि उन्होंने अपने बट का बीमा कराया है.

राखी सावंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. राखी ने अपने बट का इंश्योरेंस कराया है.

अमिताभ बच्चन की भारी-भरकम आवाज और अंदाज पर लोग मरते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी भारी आवाज का इंश्योरेंस और कॉपीराइट कराया है

मल्लिका शेरावत अपने सेक्सी फिगर के लिए मशहूर हैं. यही वजह है कि उन्होंने फुल बॉडी का इंश्योरेंस कराया है.



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top