खेल

टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका सीरीज से मिलेगा

01, Jul 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 58

टीम इंडिया को नया हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 2024 टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ खत्म हो गया। अब टीम को नया हेड कोच मिलेगा।

टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां टीम 3-3 वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है कि नया हेड कोच कौन कौन होगा।

क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने दो उम्मीदवारों को चुना
BCCI सचिव जय शाह ने PTI से कहा, कोच और सिलेक्टर्स की नियुक्ति जल्द ही होगी। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने इंटरव्यू करने के बाद दो उम्मीदवारों को चुना है और मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने जो भी तय किया होगा हम वैसा ही करेंगे। वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे जाएंगे लेकिन नए कोच श्रीलंका सीरीज से ज्वाइन करेंगे।

2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की अगली सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ होगी, जिसकी शुरुआत 06 जुलाई से होगी।

गंभीर बन सकते हैं कोच
IPL 2024 चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए इंटरव्यू दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने हाल ही में बताया कि गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के मेंबर्स से मुलाकात की। इस कमेटी में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक जैसे पूर्व क्रिकेट शामिल हैं। BCCI इंडियन टीम के लिए लंबे समय से कोच की तलाश कर रही है, क्योंकि टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top