
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), डॉक्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) या मेडिकल पीजी डिप्लोमा या ऐसी ही कोई संबंधित डिग्री ली हो.
सेलेक्शन के लिए परीक्षा नहीं होगी केवल वॉक-इन-इंटरव्यू से चयन होगा. इंटरव्यू ईएसआईसी ऑफिस में 1 और 2 जुलाई 2024 के दिन लिया जाएगा.
इच्छुक कैंडिडेट्स इस पते पर साक्षात्कार के लिए तय तारीख को पहुंच जाएं. पता है – ईएसआईसी – पीजीआईएमएसआर और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, जोका.
एज लिमिट 45 साल है और तय तारीख पर सुबह 9.30 से 10.30 बजे के बीच पहुंच जाएं. इस समय डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा और उसके बाद योग्य पाए जाने पर इंटरव्यू आयोजित होगा.
लेट पहुंचने वालों को इंटरव्यू का मौका नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है. अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. डिटेल जानने के लिए esic.gov.in पर जाएं.
सेलेक्शन होने पर क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल दोनों पदों की सैलरी 1,40,139 रुपया महीना है. सर्टिफिकेट्स की ओरिजिनल कॉपी साथ जरूर ले जाएं.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos