शिक्षा

यूजीसी-नेट 2024 सीबीटी मोड में 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 को होगी. सीएसआईआर-नेट 2024 परीक्षा 25-27 जुलाई, 2024 को होगी...

29, Jun 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 49

यूजीसी​ नेट ​एग्जाम की नई ​डेट्स जारी, जानें ​कब होगी परीक्षा, इस तरह करें तैयारी

यूजीसी-नेट 2024 सीबीटी मोड में 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 को होगी. सीएसआईआर-नेट 2024 परीक्षा 25-27 जुलाई, 2024 को होगी. ये उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है. जिनका पूर्व में हुआ टेस्ट खराब रहा था. उनके पास अब इस परीक्षा को पास करने का अच्छा मौका है. उम्मीदवार यहां बताए गए तरीकों को अपनाकर एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं.

दरअसल नीट यूजी परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी होने के बाद से ही NTA पर सवाल उठ रहे थे. नीट यूजी के रिजल्ट के बाद यूजीसी नेट परीक्षा हुई थी. जिसे एग्जाम के चंद दिन के अंदर ही रद्द कर दिया गया था. एजेंसी ने परीक्षा पत्र के डार्क वेब पर लीक होने की बात कही थी. जिसके बाद नीट यूजी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ - साथ यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले कैंडिडेटस भी सड़कों पर आ गए थे. शिक्षा मंत्रालय ने इस सब को देखते हुए NTA के डिजी को हटा दिया था. 

इसके अलावा परीक्षा एजेंसी CSIR UGC NET एग्जाम को भी स्थगित कर दिया था. अब दोनों ही परीक्षा की डेट सामने आ गई है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम क्रैक करने का एक अच्छा मौका है. जो कैंडिडेट्स पूर्व में परीक्षा की ढंग से तैयारी नहीं कर सके थे. वह अब बेहतर तरीके से तैयारी कर एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

किस तरह करें यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी 

पिछली परीक्षा के कमजोर कड़ी का विश्लेषण करें. उन विषयों पर ध्यान दें जिनमें आपको सुधार की जरूरत है. जिन पॉइंट्स पर आपको सुधार की जरूरत है उनका लगातार अभ्यास करें. पिछले सालों को परीक्षा पत्र हल करें. ज्यादा से ज्यादा मोक टेस्ट दें. उम्मीदवार सकारात्मक रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें. पर्याप्त नींद लें साथ ही मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें और तनाव ना लें. जिन पॉइंट्स पर आपको दिक्कत हो रही है. वहां आप इन्टरनेट की मदद ले सकते हैं. दोस्तों व किसी सब्जेक्ट एक्सपर्ट् से सलाह ले सकते हैं.



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top