मौसम

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट में आज गुरुवार (27 जून) को एक बड़ा हादसा टल गया...

28, Jun 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 56

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर 450 करोड़ की लागत से बनी नई इमारत की छत गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में आयकर अधिकारी और चालक बाल-बाल बच गए.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट में आज गुरुवार (27 जून) को एक बड़ा हादसा टल गया. साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से बनी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में टेंसिल रूफ फटने से पानी का सैलाब सा आ गया और एक कार चकनाचूर हो गई. इस घटना में आयकर विभाग के एक अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दे कि, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 450 करोड़ की लागत से हुआ है.इसका लोकार्पण 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में किया था.एयरपोर्ट में घटिया निर्माण कार्य की पोल पहली बारिश में ही खुल गई. एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के सामने लगाई गई टेंसिल रूफ पहली बारिश झेल नहीं पाई.

पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई सरकारी गाड़ी
आज गुरुवार (27 जून) की सुबह 11.30 बजे के आसपास बारिश के बाद पानी भर जाने के कारण उसका एक हिस्सा टूटकर कर गिर गया. लोगों का कहना है कि यह घटना पहाड़ी इलाकों में बदल फटने जैसी थी. इससे टेंसिल रूफ नीचे खड़ी एक सरकारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

बच गया बड़ा हादसा होने से
बताया जाता है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब आयकर विभाग के अधिकारी और उनका ड्राइवर ड्राप एंड गो एरिया में कार से उतरे थे. वे कार से अपना सामान निकालकर एयरपोर्ट में रख रहे थे, तभी तेज आवाज होने के साथ आसमान से पानी का सैलाब कार पर आ गया. आयकर अधिकारी की कार एमपी 20 जेड सी 5496 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

गुणवत्ता पर हो रहे हैं सवाल खड़े 
दरअसल, जबलपुर एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ड्रॉप एंड गो एरिया में खूबसूरत टेंसिल रूफ लगाया गया है. इसके ऊपर की ड्रेन लाइन चोक होने से पहली बारिश में ही इस टेंसिल रूफ का एक हिस्सा गिर गया. नवनिर्मित एयरपोर्ट की पहले ही बारिश में टेंसिल रूफ गिर जाने से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रत्न पांडे ने इस हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं.

नहीं बरती जाएगी कोई कोताही
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि उन्हें अभी पूरी घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले आती है, इसमें भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. एयरपोर्ट अधिकारियों से इस विषय में बात की जाएगी.



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top