राजस्थान विश्वविद्यालय के स्विमिंग पूल में एमएससी फाइनल ईयर के छात्र की अचानक तबियत खराब हो गई. इस दौरान उसके मुंह से झाग आने लग गया, जिसके बाद उसे अन्य छात्र व कोच सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. छात्र के शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर परिजनों की उपस्थिति में उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र विकास के पिता गांव में किसी कॉलेज में एलडीसी के पद पर हैं. विकास के हॉस्टल के साथियों का कहना है कि वो बेहद सरल छात्र और व्यवहार कुशल था.
क्या है पूरा मामला?
तरणताल के कोच विजय विश्नोई ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे की है. जब छात्र विकास यादव (22) निवासी नीमकाथाना अंबेडकर छात्रावास विश्वविद्यालय में रोजाना की तरह शाम को स्विमिंग पूल पर पहुंचा था. जैसे ही वह पानी में उतरा तो कुछ ही देर बाद उसके मुंह से झाग आने लगा.
इस दौरान वहां पहले से मौजूद छात्रों ने कोच को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कोच व अन्य छात्रों ने विकास को बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया. कोच विजय विश्नोई ने बताया कि विकास पिछले 2 महीने से तैराकी कर रहा था. वो कल ही गांव से वापस आया था और गुरुवार शाम को तैराकी करने के लिए आया था.
2 दिन बाद शुरू होने वाली है परीक्षा
जानकारी के अनुसार, 2 दिन बाद विकास की एमएससी फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू होने वाली है. उससे पहले ही विकास की मौत हो गई. फिजिकल एजुकेशन की एचओडी सरीना कालिया ने बताया कि रोजाना की तरह तैराकी के लिए छात्र पूल पर आया था. अचानक तबियत खराब होने के कारण उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos