Trending News

मां की हत्या में बेटी को फंसाना चाहते थे पुलिसवाले

22, Apr 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 107

जयपुर में 3 साल पहले हुए हत्या के केस में पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, केस की जांच कर रही मानसरोवर थाना पुलिस मृतक महिला की नाबालिग बेटी को ही आरोपी बनाना चाहती थी। थाने में बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान कहा- बता तूने ही तेरी मम्मी को गोली मारी है ना। अब इस केस में मानसरोवर थाने के तत्कालीन एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- साल 2021 में स्वर्णपथ मानसरोवर निवासी सुमन (38) पत्नी पूरणचंद की गोली मारकर हत्या हुई थी। सुमन घरों में साफ-सफाई का काम करती थी।

अगस्त 2021 में सुमन अपनी 14 साल की बेटी के साथ रामवीर के घर काम करने गई थी। घर पहुंची मां-बेटी को रामवीर अपनी पिस्टल दिखा रहा था। तभी अचानक ट्रिगर दबने से फायर हो गया। गोली सीधे सुमन के सिर में लगने से उसकी मौत हो गई थी।

मामले में दो आरोपियों को किया अरेस्ट

घटना के बाद हत्या और आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर तत्कालीन SHO दिलीप कुमार सोनी ने जांच शुरू की। मामले में आरोपी रामवीर (26) पुत्र चरण सिंह निवासी खेडली अलवर हाल स्वर्ण पथ मानसरोवर को अरेस्ट किया था। पूछताछ में रामवीर ने बताया कि एक दिन पहले अपने दोस्त राजू जायसवाल से पिस्टल लेकर आया था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजू जायसवाल (33) पुत्र कुन्दनलाल निवासी खेडली अलवर हाल कावेरी पथ मानसरोवर को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों आरोपी के खिलाफ चालान कोर्ट में पेश कर ट्रायल शुरू कर दिया गया था।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top