राजनीति

योगी बोले- नक्सलवाद के साथ कांग्रेस का आंतरिक समझौता

21, Apr 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 31

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राजनांदगांव और कोरबा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, नक्सलवाद के साथ कांग्रेस का आंतरिक समझौता था। कांग्रेस के राज में कमीशनखोरी जमकर होती थी। कांग्रेस की कमीशनखोरी को लगाम लगाने का काम बीजेपी ने किया है।

इससे पहले राजनांदगांव में उन्होंने कहा कि, भुनेश्वर साहू के पिता को विधायक बनाकर भुनेश्वर को जनता ने सच्ची श्रद्धांजलि दी। भुनेश्वर की एक ही गलती थी कि उसने लव जिहाद का विरोध किया था, कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति का विरोध किया था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, गरीब के लिए आवास है, आपकी आस्था के लिए अयोध्या में राम मंदिर है। कांग्रेस का पेट इतना बड़ा है, जो कभी भरने वाला नहीं है। कांग्रेस समस्या है, जिसका बीजेपी समाधान है। सही वोट तो सही सरकार, सही सरकार तो सही निर्णय। गलत वोट से घोटाले होते हैं, कोयला, शराब और पीएससी घोटाला होता है। घोटालों की श्रृंखला कांग्रेस की पहचान बन चुकी है।

बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। अब आतंकवाद पनप नहीं पाएगा। पाकिस्तान की आबादी यूपी से भी कम है, लेकिन वहां के लोग भूखों मर रहे हैं। यहां मोदी जी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल दे रहे हैं।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top