नागौर लोकसभा के कुचामन, परबतसर, रुणिचा एवं मकराना क्षेत्र मैं भारतीय जनता पार्टी के"विजय संकल्प सामाजिक संपर्क एवं बैठक " अभियान के अंतर्गत आज 11 वे दिन कर्नल देव आनंद एवं एडवोकेट जयराम गुर्जर ने क्षेत्र का प्रवास किया। दिन के कार्यक्रम की शुरुआत टैगोर शिक्षण संस्था में "राष्ट्र सुरक्षा" में युवा की भागीदारी" विषय पर परिचर्चा मैं मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेते हुए युवाओं को जीवन में अपने इच्छा के अनुसार भविष्य मे कोई भी कार्य करें तो यह ध्यान रखें कि उस कार्य से मेरे देश का क्या लाभ होगा एवं मेरे से कमजोर साथी को एक सीडी ऊंचे पायदान चढ़ने में मददगार होगा । भारत को सुरक्षित बनाने में 370 हटाए जाने एवं सी ए ए लागू किए जाने वाले साहसिक फैसले लेने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे को उचित स्थान दिलाने वाले प्रधानमंत्री को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बना कर देश को और आगे ले जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।
दोपहर के कार्यक्रम के अंतर्गत परबतसर मकराना एवं रुणिचा में में प्रवास किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के साथ रुणिचा में जनसभा में हिस्सा लिया । कर्नल ने बताया कि यह चुनाव राष्ट्र निर्माण का हम चुनाव होने वाला है एवं स्थानीय मुद्दों से ऊपर हटकर राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ज्योति मिर्धा को जिताकर नरेंद्र मोदी जी के 400 पर के मिशन को पूरा करने में नागौर के नागरिकों का समर्थन मांगा । मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि भारत कीचौमुखी विकास हेतु और यू सीसी एवं एक देश एक कानून जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी जी को एक बार और जीतने का आग्रह किया।
प्रवास के दिन के तीसरे चरण के अंतर्गत कुचामन शहर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम करता द्वारा एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में मुख्य अतिथि नावा सांसद एवं राज्य मंत्री विजय सिंह तथा मुख्य वक्ता कर्नल देव आनंद रहे । उद्बोधन के दौरान कर्नल ने बताया कि भारतीय सेवा में सीडी एस की नियुक्ति, 370 हटाना, भारतीय सीमाओं के ऊपर सड़कों का निर्माण, रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालकर देश में लेकर आना तथा कतर द्वारा भारतीय नौ सैनिकों को फांसी की सजा दिए जाने के बावजूद घर सुरक्षित लाने जैसे काम सफलतापूर्वक करने का साहस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया है । मोदी जी के स्वदेशी निर्माण के कार्यक्रम के अंतर्गत आज भारत सैन्य साजो समान देश में बना ही नहीं रहा है साथ-साथ दुनिया में निर्यात भी करने की क्षमता प्राप्त कर चुका है जो हमारे देश को मजबूत बनाती है
श्री दिनेश शर्मा ,विक्रम देव राठौर ,जीतू गुर्जर, इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के प्रदेश संयोजक एडवोकेट जयराम गुर्जर एवं नागौर जिला के जिला अध्यक्ष घीसाराम गुर्जर कार्यक्रम में मौजूद रहे