अपराध

Suicide: चैतन्य कॉलेज की टॉप मंजिल से कूदकर एक डिप्लोमा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने अपने पिता को टेक्स्ट मैसेज भेजा था.... 

31, Mar 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 53

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को करीबन बारह बजे आए संदेशों में उसने यह भी लिखा था कि वह इस बारे में कॉलेज प्रशासन या पुलिस से कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उसके साथ ऐसा करने वालों ने उसे धमकी दी थी।

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक नाबालिग छात्रा ने अपने कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। 17 वर्षीय छात्रा विशाखापत्तनम के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा थी। उसके परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने घरवालों को लंबे-लंबे मैसेज करके बताया था कि कॉलेज में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। 'अपने पिता को टेक्स्ट मैसेज भेजा था कि कुछ छात्रों और शिक्षकों ने उसका यौन शोषण किया है'।

परिवार के पास आया कॉलेज से फोन
गौरतलब है कि छात्रा मूल रूप से आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले की रहने वाली थी। उसके परिजनों ने बताया कि गुरुवार को रात 10 बजे के आसपास उसके कॉलेज से उनके पास फोन आया था, जिसमें वहां के अधिकारियों ने बताया कि वह कहीं चली गई है। इसके बाद उन लोगों ने छात्रा को फोन लगाया, जब उसका फोन नहीं उठा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को करीबन बारह बजे आए संदेशों में उसने यह भी लिखा था कि वह इस बारे में कॉलेज प्रशासन या पुलिस से कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उसके साथ ऐसा करने वालों ने उसे धमकी दी थी। मृतका ने बताया कि उसका शोषण करने वालों ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ली थीं, साथ ही धमकी दी थी अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे। 

बड़ी बहन को किए भावुक मैसेज
मृतका के परिजनों ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन को ये मैसेज किए। इसमें उसने यह लिखा कि माफ करना दीदी, मुझे जाना होगा। मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं ये कदम क्यों उठा रही हूं। मैसेज में उसने अपनी बहन को उसकी गर्भावस्था के लिए बधाई भी दी। इसके बाद जैसे ही उनलोगों ने छात्रा का मैसेज देखा उन्होंने तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा कि वह कोई भी गलत कदम ना उठाए। इस बारे में पुलिस को बताया जा चुका है। हालांकि उसने खौफनाक कदम उठा लिया। 

छात्रा के पिता ने बताया कि पुलिस को इस बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी तह तक जाना है। वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि हम सभी पर नजर रखते हैं। लड़कियों के हॉस्टल में महिला वार्डन हैं, वहां लड़के जा भी नहीं सकते। ऐसे में यौन उत्पीड़न की कोई संभावना नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि वे सभी से पूछताछ करने में लगे हैं। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। 
 



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top