
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का नया यानी समर शेड्यूल लागू हो जाएगा। साथ ही अयोध्या, आगरा, गुवाहाटी, पंतनगर सहित सात फ्लाइट्स का संचालन बंद हो जाएगा। वहीं तीन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स शुरू होंगी। हालांकि 7 में से 4 शहरों के लिए फ्लाइट संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 65 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, लेकिन समर शेड्यूल में इनकी संख्या घटकर 61 रह जाएगी।
अयोध्या और गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट जबकि आगरा और पंतनगर के लिए इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट संचालित कर रही है। इसके अलावा जयपुर से अहमदाबाद, चेन्नई और इंदौर के लिए भी फ्लाइट्स के संचालन में कमी आएगी। इन शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट बंद होंगी।
समर शेड्यूल में एक तरफ जहां 7 फ्लाइट्स बंद होने जा रही हैं। वहीं 3 नई उड़ान शुरू भी हो रही हैं। ये फ्लाइट्स जयपुर से पुणे, लखनऊ और बेंगलुरु के लिए संचालित होंगी। अभी तक लखनऊ के लिए जयपुर से सिर्फ 1 फ्लाइट उपलब्ध थी, लेकिन अब रोज 2 संचालित होंगी। इसी तरह पुणे के लिए जयपुर से रोज 3 और बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट्स मिलने लगेंगी। वहीं एयर एशिया बरहाद 21 अप्रैल से कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। इसके अलावा कुछ फ्लाइट्स के संचालन समय में भी बदलाव किया जा रहा है। जयपुर से इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, जोधपुर, लखनऊ आदि शहरों के लिए संचालित फ्लाइट्स के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है। हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में संभवतया जून से बदलाव किया जाएगा।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos