
जयपुर में एक बैंक मैनेजर और वकील के फ्लैट में चोरी हो गई। चोर मेन गेट का लॉक तोड़कर दोनों फ्लैट में घुसे। 15 मिनट में दोनों फ्लैट से लाखों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो गए। बैंक मैनेजर के फ्लैट में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हो गई। अब बजाज नगर थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
SI रामोतार ने बताया- टोंक फाटक पर स्थित लक्ष्मी कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के दो फ्लैट में चोरी हुई है। अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर सैंट्रल बैंक के मैनेजर अनिल कादियान (42) और थर्ड फ्लोर पर वकील विनय कुमार (32) रहते है। दोनों ही परिवार होली मनाने के लिए रिश्तेदारों के गए थे।
दो दिन बाद चोरी का पता चला
पीछे से चोरों ने दोनों फ्लैट को निशाना बनाया। मेन गेट के लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। बैंक मैनेजर अनिल कादियान के घर से 21 हजार रुपए और बैंक संबंधी डॉक्यूमेंट चोरी किए। वहीं, एडवोकेट विनय कुमार के घर से करीब 4.50 लाख के गहने और 45 हजार रुपए कैश चोरी कर ले गए। बुधवार को वापस लौटने पर दोनों को घर में चोरी का पता चला।
CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
बैंक मैनेजर अनिल कादियान के फ्लैट में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। 26 मार्च को सुबह 5:20 बजे दो बदमाश मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुसते हैं। फ्लैट में हॉल की लाइट जलाकर अपना बैग सोफे पर रख देते है। बैग से औजार निकालकर सभी कमरों की चैकिंग की। इसके बाद चोरी किया सामान और औजार बैग में रखकर हॉल की लाइट बंद कर चले गए।
15 मिनट में दोनों फ्लैट में चोरी की
पुलिस ने बताया- टोंक फाटके के पास प्लॉट नंबर-11 में अपार्टमेंट बना हुआ है। इसमें 8 फ्लैट बने हुए है। सुबह 5:20 बजे बाइक पर तीन बदमाश आए थे। एक बाहर खड़े होकर निगरानी करता रहा। उसके दो साथी अपार्टमेंट के अंदर चोरी की वारदात करने घुसे थे। दोनों फ्लैट्स के लॉक तोड़कर महज 15 मिनट में दोनों बदमाश बाइक सवार साथी के साथ बैठकर निकल गए।
पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि बदमाशों ने पहले बैंक मैनेजर के फ्लैट में चोरी की, जिसके बाद एडवोकेट के फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos