Trending News

2500 वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले X-यूजर्स को फ्री प्रीमियम सर्विस

28, Mar 2024 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 96

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जिनके 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, कंपनी उन्हें अब फ्री में प्रीमियम सर्विस देगी। जिनके 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें प्रीमियम प्लस की सुविधा मुफ्त मिलेगी।

टेस्ला, स्पेस एक्स और X के ओनर एलन मस्क ने इस बात का ऐलान किया है। X के प्रीमियम सर्विस वाले यूजर्स को एड-फ्री, पोस्ट के लिए ज्यादा वर्ड लिमिट और पोस्ट को एडिट करने के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।

प्रीमियम प्लस सर्विस वाले यूजर्स को प्रीमियम की सभी सुविधाओं के अलावा कंपनी का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट 'ग्रोक' का एक्सेस मिलेगा। मस्क ने करीब एक हफ्ते पहले प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी ग्रोक का एक्सेस देने का ऐलान किया था।

प्रीमियम सर्विस के लिए हर महीने 900 रुपए चार्ज
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसका नाम बदलकर X रखने के अलावा उसमें कई बड़े बदलाव किए। इनमें सबसे बड़ा बदलाव दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान का लॉन्च किया जाना था।

भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट ₹650 रुपए रखी थी। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹900 रुपए महीना रखी गई थी। प्रीमियम+ सर्विस के लिए हर महीने 1300 रुपए और एक साल के लिए 13,600 रुपए का चार्ज लगता है।

 

अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था ट्विटर
मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब से उन्होंने उसमें कई बड़े बदलाव किए हैं, इसमें सबसे बड़ा बदलाव ट्विटर का नाम बदलकर X करने का रहा है। इसके अलावा उन्होंने शुरुआत में कई बड़े बदलाव किया, जो चर्चा में रहे थे।

एलन मस्क के बड़े फैसले जो चर्चा में रहे...

1. आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाला था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल थे। तब उसमे करीब 7,500 एम्प्लॉई थे।

2. कई ब्लॉक अकाउंट को अन-ब्लॉक किया
नवंबर 2022 में मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई ब्लॉक अकाउंट को अनब्लॉक किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्रम्प की वापसी को लेकर एक पोल किया था। उन्होंने पूछा था, क्या प्रेसिडेंट ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाना चाहिए। 'हां या ना'। 1.5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने वोटिंग में हिस्सा लिया और 52% लोगों ने 'हां' में जवाब दिया था।

3. जुलाई 2023 में बदला था नाम और लोगो
मस्क ने 24 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्विटर' का नाम और लोगो बदलकर X किया था। इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में छोटा सा बदलाव किया था। मस्क ने X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया था।

मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा। आने वाले महीनों में ट्विटर सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करेगी। ऐसे में ट्विटर नाम का कोई मतलब नहीं है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top