
बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर 1 बजे आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं।
उधर तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। सोमवार का तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। वहीं एयरपोर्ट पर हवाई जहाज भरे पानी में खड़ा रहा।
4 दिसंबर को मिचौंग ने तमिलनाडु में मचाई तबाही
साइक्लोन मिचौंग ने आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ने से पहले तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। रविवार 3 दिसंबर सुबह से चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हुई। तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, चेन्नई में 70-80 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई। अब तक 5 लोगों की मौत हुई है।
तूफान के कारण तमिलनाडु में 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में NDRF की 21 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos