Trending News

राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर मतगणना जारी है।

03, Dec 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 80

नागौर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। नागौर में पहले राउंड के बाद बीजेपी की ज्योति मिर्धा 2059 वोट से पीछे चल रहीं हैं। डेगाना में पहले राउंड के बाद बीजेपी के अजय सिंह किलक 125 वोट से आगे चल रहे हैं। लाडनूं में दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस के मुकेश भाकर 5644 वोट से आगे चल रहे हैं।

मकराना में बीजेपी की सुमिता भींचर 483 वोट से आगे है। डीडवाना में निर्दलीय यूनुस खान 828 वोट से आगे चल रहे हैं। नावां में विजय सिंह चौधरी 2018 वोट से आगे चल रहे हैं। जायल में कांग्रेस की मंजू मेघवाल 1522 वोट से आगे चल रही हैं। मेड़ता में दूसरे राउंड के बाद बीजेपी के लक्ष्मण कलरू 3193 वोट से आगे चल रहे हैं। परबतसर में रामनिवास गावड़िया 1809 वोट से आगे चल रहे हैं।

दोपहर तक 10 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 81 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा। बलदेवराम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय और माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में इस बार ईवीएम से काउंटिंग के लिए 140 और पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के लिए 50 टेबल लगाई गई है। यहां 186 राउंड में 19 लाख 45 हजार 670 वोटों की काउंटिंग की जाएगी।

सबसे पहला रिजल्ट परबतसर विधानसभा से आ सकता है, क्योंकि इस सीट पर मतगणना के लिए सबसे कम 17 राउंड होंगे, जबकि सबसे अंतिम रिजल्ट मेड़ता और डेगाना विधानसभा का आने की संभावना है, क्योंकि इन सीटों पर वोटों की गिनती सबसे ज्यादा 20-20 राउंड में पूरी होगी।

नागौर में ज्योति मिर्धा पीछे, डेगाना में अजय सिंह किलक आगे

विधानसभा सीट मुकाबला आगे/पीछे
नागौर हरेंद्र मिर्धा (कांग्रेस) vs ज्योति मिर्धा (भाजपा) vs हबीबुर्रहमान (निर्दलीय) ज्योति मिर्धा 2059 वोट से पीछे
खींवसर तेजपाल मिर्धा (कांग्रेस) vs रेवंतराम डांगा (भाजपा) vs हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)  
मेड़ता शिवरतन वाल्मीकि (कांग्रेस) vs लक्ष्मण कलरू (भाजपा) vs इंदिरा बावरी (आरएलपी) लक्ष्मण कलरू 3193 वोट से आगे
डेगाना विजयपाल मिर्धा (कांग्रेस) vs अजय सिंह किलक (भाजपा) विजयपाल मिर्धा 125 वोट से पीछे
परबतसर रामनिवास गावड़िया (कांग्रेस) vs मान सिंह किनसरिया (भाजपा) रामनिवास गावड़िया 1809 वोट से आगे
मकराना जाकिर हुसैन गेसावत (कांग्रेस) vs ​​​​​सुमिता भींचर (भाजपा) सुमिता भींचर 483 वोट से आगे
डीडवाना चेतन डूडी (कांग्रेस) vs जितेंद्र सिंह जोधा (भाजपा) vs यूनुस खान (निर्दलीय) यूनुस खान 828 वोट से आगे
नावां महेंद्र चौधरी (कांग्रेस) vs विजय सिंह चौधरी (भाजपा) विजय सिंह चौधरी 2018 वोट से आगे
लाडनूं मुकेश भाकर (कांग्रेस) vs करणी सिंह (भाजपा) मुकेश भाकर 5644 वोट से आगे
जायल मंजू मेघवाल (कांग्रेस) vs मंजू बाघमार (भाजपा) मंजू मेघवाल 1522 वोट से आगे


About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top