जयपुर जिले की 19 सीटों का रिजल्ट

03, Dec 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 35

जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। दोपहर तक 19 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 199 प्रत्याशियों की हार जीत का निर्णय हो जाएगा। जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के लिए इस बार ईवीएम और डाकमत पत्र की काउंटिंग के लिए 332 टेबल लगाई गई हैं। इस पर 383 राउंड में 38.78 लाख वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है।

सबसे पहला रिजल्ट सिविल लाइंस विधानसभा से आ सकता है, क्योंकि इस सीट पर मतगणना के लिए सबसे कम 18 राउंड होंगे, जबकि सबसे अंतिम रिजल्ट बगरू और झोटवाड़ा विधानसभा का आने की संभावना है। क्योंकि यहां वोटों की गिनती सबसे ज्यादा 23-23 राउंड में पूरी होगी।

जयपुर की 19 सीटों पर वर्तमान में इन पार्टियों के हैं विधायक

सीट इस बार कड़ा मुकाबला पिछली जीत
कोटपूतली राजेन्द्र यादव (कांग्रेस) v/s हंसराज पटेल (भाजपा) v/s मुकेश गोयल (निर्दलीय) राजेन्द्र यादव (कांग्रेस)
विराट नगर इंद्राज गुर्जर (कांग्रेस) v/s कुलदीप धनखड़ (भाजपा) इंद्राज गुर्जर (कांग्रेस)
शाहपुरा मनीष यादव (कांग्रेस) v/s उपेन यादव (भाजपा) v/s आलोक बेनीवाल (निर्दलीय) आलोक बेनीवाल (निर्दलीय)
चौमूं डॉ. शिखा मील बराला (कांग्रेस) v/s रामलाल शर्मा (भाजपा) रामलाल शर्मा (भाजपा)
फुलेरा विद्याधर चौधरी (कांग्रेस) v/s निर्मल कुमावत (भाजपा) निर्मल कुमावत (भाजपा)
दूदू बाबूलाल नागर (कांग्रेस) v/s प्रशांत बैरवा (भाजपा) बाबूलाल नागर (निर्दलीय)
झोटवाड़ा

अभिषेक चौधरी (कांग्रेस) v/s राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (भाजपा) v/s आशुसिंह सुरपुरा (निर्दलीय)

लालचंद कटारिया (कांग्रेस)
आमेर प्रशांत शर्मा (कांग्रेस) v/s सतीश पूनिया (भाजपा) सतीश पूनिया (भाजपा)
जमवारामगढ़ गोपाल मीणा (कांग्रेस) v/s महेन्द्र मीणा (भाजपा) गोपाल मीणा (कांग्रेस)
हवामहल आरआर तिवाड़ी (कांग्रेस) v/s बालमुकुंदाचार्य (भाजपा) महेश जोशी (कांग्रेस)
विद्याधर नगर सीताराम अग्रवाल (कांग्रेस) v/s दीया कुमारी (भाजपा) नरपत सिंह राजवी (भाजपा)
सिविल लाईन्स प्रताप सिंह खाचरियावास (कांग्रेस) v/s गोपाल शर्मा (भाजपा) प्रताप सिंह खाचरियावास (कांग्रेस)
किशनपोल अमीन कागजी (कांग्रेस) v/s चंद्र मनोहर बटवाड़ा (भाजपा) अमीन कागजी (कांग्रेस)
आदर्श नगर रफीक खान (कांग्रेस) v/s रवि नैय्यर (भाजपा) रफीक खान (कांग्रेस)
मालवीय नगर डॉ. अर्चना शर्मा (कांग्रेस) v/s कालीचरण सराफ (भाजपा) कालीचरण सराफ (भाजपा)
सांगानेर पुष्पेन्द्र भारद्वाज (कांग्रेस) v/s भजनलाल शर्मा (भाजपा) अशोक लाहोटी (भाजपा)
बगरू गंगा देवी (कांग्रेस) v/s कैलाश वर्मा (भाजपा) गंगा देवी (कांग्रेस)
बस्सी लक्ष्मण मीणा (कांग्रेस) v/s चंद्रमोहन मीणा (भाजपा) v/s अंजू धानका (निर्दलीय) लक्ष्मण मीणा (निर्दलीय)
चाकसू वेदप्रकाश सोलंकी (कांग्रेस) v/s रामअवतार बैरवा (भाजपा) वेदप्रकाश सोलंकी (कांग्रेस)

इलेक्शन रिजल्ट अपडेट...

जेएलएन मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम: राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। दोनों ही जगह सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जवाहर कला केंद्र के सामने जेएलएन मार्ग, बजाज नगर मोड़ पर यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।

कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी मंदिर पहुंचे: रविवार सुबह बड़ी संख्या में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। विराट नगर से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर मंदिर दर्शन करने पहुंचे। आमेर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश पूनिया मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन किए।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top