
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे। सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है। फिलहाल भाजपा 3 सीटों पर आगे है। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से गिनती शुरू होगी। इस विधानसभा चुनाव में 1863 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं।
दोपहर 12 बजे तक यह तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि अगली सरकार किसकी होगी। राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हुए हैं।
सबसे पहले अजमेर दक्षिण और सबसे आखिर में शिव का रिजल्ट आएगा
चुनाव आयोग के मुताबिक बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर राजस्थान में सबसे ज्यादा राउंड में मतगणना होगी। यहां मतों की गिनती के सबसे ज्यादा 34 राउंड होंगे, इसलिए इस सीट का रिजल्ट सबसे बाद में आएगा। वहीं, अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट पर सबसे कम 14 राउंड में ही मतगणना होगी, इसलिए पहला रिजल्ट इसी सीट का आएगा।
दिग्गजों की साख दांव पर
राजस्थान के चुनावी रण में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। कांग्रेस ने 199 में से 198 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, भरतपुर सीट पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन किया है। वहीं भाजपा ने 199 सीटों पर चुनाव लड़ा है। बड़े चेहरों की बात करें तो कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा, सचिन पायलट टोंक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से प्रत्याशी हैं।
वहीं, भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे परंपरागत झालरापाटन सीट से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने सात सांसदों को भी चुनाव लड़ाया है। इनमें दीया कुमारी विद्याधर नगर से, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा से, बाबा बालकनाथ तिजारा से, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से, नरेंद्र खींचड़ मंडावा से, देवजी पटेल सांचौर से और भागीरथ चौधरी किशनगढ़ से प्रत्याशी हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos