
देश में तेल-गैस कंपनियों ने कल पैट्रोलियम-गैस उत्पादों की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कॉमर्शियल उपयोग की एलपीजी दरों में बढ़ोतरी की है। इसका असर 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों पर आया है। कंपनियों ने इस सिलेण्डर की कीमत में 20.50 रुपए का इजाफा किया है।
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशााध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि आज कंपनियों की ओर से 20.50 रुपए कीमत बढ़ाने के बाद 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल उपयोग का सिलेंडर बाजार में 1819 रुपए में मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से अब तक ये तीसरा मौका है जब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में परिवर्तन किया है।
उन्होंने बताया कि एक नवंबर को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 101 रुपए बढ़ाए थे। इसके बाद कंपनियों ने 16 नवंबर को कीमतों का फिर रिव्यू किया और तब 57 रुपए प्रति सिलेण्डर की कमी की। आज फिर से रिव्यू करने के बाद कीमतों में इजाफा किया है। इस तरह एक माह के अंदर 121.50 रुपए का इजाफा हुआ है।
इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर बाजार में आज भी 906.50 रुपए में ही मिल रहा है।
बता दें कि राजस्थान में तीनों तेल गैस कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। अगस्त में केंद्र सरकार ने खुद के स्तर पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम करने की घोषणा की थी।
खबरें और भी हैं...
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos