
जयपुर सिटी में कल हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों दुर्घटना में महिला और पुरुष बाइक पर बैठे थे। दुर्घटना थाना पुलिस ने दोनों बॉडी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भांकरोटा थाना इलाके में तेज गति से चल रही बुलेट अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना थाना वेस्ट बताया- इस संबंध में मालियो की ढाणी रायसर निवासी सीताराम ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि 26 सितंबर को उसके जीजाजी प्रेमप्रकाश सैनी अपने दोस्त जीतू सिंह, प्रभु सिंह निवासी भांकरोटा के साथ बुलेट पर सिरसी से भांकरोटा आ रहे थे।
सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौत
सीताराम ने बताया- उसके जीजाजी प्रेमप्रकाश और दोस्त जीतू सिंह दोनों नामदेव फिनवेस्ट प्रा. लि. भांकरोटा में साथ काम करते हैं। सिरसी से भांकरोटा आते समय बुलेट मोटरसाइकिल को जीतू सिंह चला रहा था। जो रफ्तार में चला रहा था। रफ्तार में होने के कारण जीतू बुलेट को नियंत्रित नहीं कर सका। दोनों नीचे गिर गए। पीछे बैठे जीजाजी प्रेमप्रकाश गंभीर रुप से घायल हो गए। उनके दोस्त तपेश और रोहित कुमावत ने अस्पताल पहुंचाया। जहां सिर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान प्रेम प्रकाश की मौत हो गई।
अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराकर बाइक से टकराई
बनीपार्क थाना इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चल रही बाइक से टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि इस बारे में राणा कॉलोनी कैलाश पथ शास्त्री नगर निवासी मोहम्मद रमजान कुरैशी ने मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को उसकी पत्नी फरीदा (57) केसरबाग खातीपुरा रोड से सद्दाम के साथ घर आ रही थी। पानीपेच तिराहे पर अचानक डिवाइडर के दूसरी तरफ से आई बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठी फरीदा सड़क पर गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। फरीदा को एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos