खेल

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत

27, Nov 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 55

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट झटके।

इससे पहले, भारत की पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल (53), ईशान किशन (52) और ऋतुराज गायकवाड ने (58) अर्धशतक जमाए।

पाकिस्तान की बराबरी पर आया भारत
भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली देशों की सूची में पाकिस्तान की बराबरी पर आ गया है। दोनों ने एक समान 135-135 टी-20 मैच जीते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर बना। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड था, जो कि इसी सीरीज में आया। विशाखापट्टनम में पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 208 रन बनाए थे।

वेड-सांघा ने ऑलआउट होने से बचाया
डेथ ओवर में मैथ्यू वेड और तनवीर सांघा की जोड़ी ने कंगारुओं को ऑलआउट होने से बचाया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 19 बॉल पर 36 रन की पार्टनरशिप की। आखिरी के चार ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर 39 रन बनाए।

मिडिल ओवर में स्टोयनिस और डेविड ने संभाला
पावरप्ले के बाद 58 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड ने 38 गेंद पर 81 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभाला, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top