
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच के लिए पिछले सभी (1975 से 2019 तक) चैंपियन कप्तानों को आमंत्रित किया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि हमारे पड़ोसी यानी पाकिस्तान के वर्ल्ड कप चैंपियन इमरान खान और श्रीलंका को 1996 में विजेता बनाने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा आएंगे या नहीं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में हैं। वहीं रणतुंगा कई बार भारतीय बोर्ड पर आरोप लगा चुके हैं कि बोर्ड दुनियाभर के क्रिकेट संघों पर दबदबा बनाकर रखना चाहता है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला मेजबान भारत और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का यह 13वां एडिशन
अब तक तीन ही ऐसी एशियन टीम हैं जो वनडे वर्ल्ड का खिताब जीत सकी हैं। जिसमें भारत दो बार, पाकिस्तान एक बार और श्रीलंका एक बार चैंपियन बनी है। टूर्नामेंट का यह 13वां एडिशन है।
पिछले 12 एडिशन के चैंपियन कप्तानों में क्लाइव लॉयड (1975, 1979), कपिल देव (1983), एलन बॉर्डर (1987) इमरान खान (1992), अर्जुन रणतुंगा (1996), स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003, 2007), महेंद्र सिंह धोनी (2011), माइकल क्लार्क (2015), ओएन मोर्गन (2019) शामिल हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos