
पंजाब के मुक्तसर में एक व्यक्ति ने अपने 3 बच्चों के साथ राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगा दी। उसने पहले तीनों बच्चों को नहर में धक्का दिया और फिर खुद भी उनके पीछे पानी में कूद गया।
इस शख्स को बच्चों के साथ नहर में कूदते देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चारों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के पहुंचने से पहले आसपास के कई स्थानीय लोग चारों को ढूंढने के लिए नहर में कूद पड़े। बाद में पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नहर में उतारा। हालांकी पानी का बहाव तेज होने की वजह से चारों का कुछ पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार, नहर में कूदने वाले व्यक्ति का नाम जय रूपाराम है और उसकी उम्र 40 साल है। वह राजस्थान के जालौर का रहने वाला है। वह अपने दो बेटों सुरेश (11) व दलीप (9) और बेटी मनीषा (5) को लेकर गुरुवार को ही राजस्थान से पंजाब आया था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी अभी राजस्थान में ही है।
शुक्रवार सुबह मुक्तसर के पास जय रूपाराम ने संदिग्ध हालात में अपने तीनों बच्चों को नहर में फेंकने के बाद खुद भी पानी में छलांग लगा दी।
नहर में पानी का बहाव काफी तेज होने और बच्चों की उम्र कम होने के कारण उनके तेजी से आगे बह जाने की आशंका है।
मुक्तसर सदर थाना पुलिस की टीम जांच कर रही है। व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos