
राजस्थान की हवा भी अब दम घोंटने लगी है। भिवाड़ी, चूरू, धौलपुर, गंगानगर में स्थिति दिल्ली के जैसी हो गई, जहां AQI 400 के ऊपर रहा। वहीं, जयपुर में भी AQI लेवल 300 के ऊपर पहुंच गया। हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ऐसी स्थिति में हार्ट, अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों को सतर्क रहना चाहिए।
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से जारी रिपेार्ट देखें तो जयपुर में आज लगातार दूसरे दिन AQI का लेवल रेड कैटेगरी में रहा। शहर के आदर्श नगर, राजा पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर में एरिया में AQI लेवल 321 रहा। वहीं, मानसरोवर, गोपालपुरा, गुर्जर की थड़ी, 200 फीट अजमेर रोड के आसपास 304 तक पहुंच गया। एमआई रोड, अजमेरी गेट, संसार चंद्र रोड, सिंधी कैंप 309 रहा। प्रताप नगर, सांगानेर, सीतापुरा, जगतपुरा 320 तक पहुंच गया।
मुरलीपुरा, निवारू रोड, खातीपुरा, झोटवाड़ा एरिया में 335 और शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी, भट्टा बस्ती, वीकेआई एरिया में AQI लेवल 328 से ऊपर रहा। धुंध के कारण यहां दिन में भी सूरज की चमक कमजोर रहने लगी है और तापमान भी गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है।
इन शहरों में हालात ज्यादा खराब
राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के कई छोटे शहरों में प्रदूषण का लेवल बड़े शहरों से ज्यादा है। इसमें चूरू, धौलपुर, गंगानगर शामिल हैं। जहां AQI का स्तर 400 से ऊपर चला गया है। औद्योगिक नगरी और एनसीआर का एरिया भिवाड़ी में भी हालात अब बिगड़ चुके है, यहां का AQI लेवल दिल्ली, गाजियाबाद के मुताबिक 400 से ऊपर चला गया है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos