अपराध

बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप

03, Nov 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 28

बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले में शुक्रवार को FIR दर्ज की है। एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। इस मामले का खुलासा मेनका गांधी से जुड़े आर्गनाइजेशन PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया। PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी।

नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। इसके अलावा, 20 मिली स्नेक वेनम यानी सांप का जहर मिला है। फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। ये एक यूट्यबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराता है। इसकी पूरी कहानी की शुरुआत एक शिकायत से होती है। PFA आर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं गौरव गुप्ता। उनको सूचना मिली कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-NCR के फार्म हाउस में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। ये भी पता चला कि वो रेव पार्टियां भी करते हैं। इस सूचना के बाद गौरव ने अपनी आर्गनाइजेशन के साथ इस शिकायत का स्टिंग किया।

पुलिस में दर्ज FIR में गौरव ने बताया कि हमने NGO के एक व्यक्ति के जरिए एल्विश से संपर्क किया। उसने एल्विश से नोएडा में रेव पार्टी करने और कोबरा वेनम (जहर) का इंतजाम करने को कहा। एल्विश ने एक एजेंट राहुल का नाम बताया। उसका मोबाइल नंबर दिया। हमने राहुल को फोन किया और एल्विश यादव का नाम लेकर उससे बात की, जिस पर वह रेव पार्टी के लिए वेनम का इंतजाम करने के लिए तैयार हो गया। FIR के मुताबिक, राहुल ने बातचीत के दौरान गौरव से कहा कि आप जहां कहें मैं सांपो के साथ अपने साथियों को लेकर आ जाऊंगा।

इसके बाद वो 2 नवंबर को अपनी टीम के साथ सेक्टर-51 सेवरोन बैंकिट हॉल आने को तैयार हो गया। इसकी सूचना गौरव ने जिला वन अधिकारी यानी DFO नोएडा को दी। इसके बाद तय समय और जगह पर सभी तस्कर आ गए। उनसे प्रतिबंधित सांप दिखाने को कहा गया। इसके बाद इन सभी ने सांप दिखाए। तस्करों ने जैसे ही सांप दिखाए। पहले से मौके पर पहुंच चुकी पुलिस और वन विभाग की टीम ने इनको पकड़ लिया।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top