
बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। शिव से स्वरूप सिंह खारा और टोडाभीम से रामनिवास मीणा को टिकट दिया है। रामनिवास मीणा गुरुवार रात को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के 10 घंटे बाद ही रामनिवास मीणा को टिकट दे दिया है। शिव से नए चेहरे के तौर पर स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया है।
स्वरूप सिंह खारा बाड़मेर बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं। वे लंबे समय से संगठन में काम कर रहे थे। खारा स्थानीय स्तर पर लंबे समय से सक्रिय हैं। इसे संगठन के टिकट के तौर पर देखा जा रहा है। पहले शिव से रवींद्र सिंह भाटी का नाम चल रहा था लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया है।
बीजेपी के खिलाफ ही अभियान चलाने वाले को टिकट
रामनिवास मीणा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभियान चला रहे थे। इसी अभियान के तहत महीने भर पहले रामनिवास मीणा ने अन्ना हजारे की सभा करवाई थी। यह पूरा अभियान सियासी रूप से बीजेपी के खिलाफ जा रहा था। कल रात को ही दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी ने रामनिवास मीणा को बीजेपी जॉइन करवाई थी।
शिव से नहीं दिया रवींद्र भाटी को टिकट
जोधपुर यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी को बीजेपी ने शिव से टिकट नहीं दिया है। भाटी हाल ही बीजेपी में शामिल हुए थे। वे लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय होकर शिव से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। रवींद्र भाटी को बीजेपी में शामिल करने के बाद भी शिव से टिकट नहीं देने पर अब उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos