
शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने अपना 16 साल पुराना रिकॉर्ड बेहतर किया। टीम ने 2007 में बरमुडा को 257 रन से हराया था।
भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में सबसे पहले जगह पक्की की। टीम के 7 मैचों में 14 अंक हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए। मौजूदा सीजन में यह टीम का बेस्ट स्कोर है। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑल आउट कर दिया।
टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा को मिला। इनसे पहले शुभमन गिल (92 बॉल पर 92 रन), विराट कोहली (94 बॉल पर 88 रन) और श्रेयस अय्यर (56 बॉल पर 82 रन) शतक बनाने से चूक गए।
इस जीत से भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। टीम के खाते में 7 मैच के बाद 14 अंक हो गए हैं।
दूसरी ओर इस हार के बाद श्रीलंकाई टीम का रनरेट काफी कम हो गया है और टीम 6 में से 2 मैच ही जीत सकी है। श्रीलंका के पास महज 4 अंक ही हैं। अगले तीन मुकाबले जीतने की स्थिति में भी श्रीलंकाई टीम 10 अंक तक ही पहुंच सकी है। ऐसे में कम रन रेट में 10 अंक के साथ टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल है।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos