
जयपुर में मतदान को बेहतर बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है। आज पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने सांगानेर इलाके में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।
डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया- विधानसभा चुनाव को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर पुलिस कमिश्नर खुद पैदल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शहर की हर तंग से तंग गली, कॉलोनी में जाकर लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि लोग बिना की डर के अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोटिंग करें। अपने मताधिकार का पालन करें। इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी आमजन से भी मुलाकात कर उनकी परेशानी जानने का प्रयास कर रहे हैं।
400 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं 2400 में से
जयपुर सिटी में 2400 से अधिक मतदान केन्द्र बनाये गए है। इन 2400 मतदान केन्द्र में से 400 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील रखा गया है। इन केन्द्रों पर सुरक्षा के भी अधिक इंतजाम किए गए हैं। यहां पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के तैनाती अधिक की गई हैं साथ ही सिक्योरिटी के तहत सीसीटीवी से भी इन केन्द्रों पर नजर रखी गई हैं। खास बात यह है कि 340 से अधिक संवेदनशील केन्द्र परकोटा के हैं जहां पर सुरक्षा और इंटेलिजेंस को बढाया गया हैं। साथ ही शहर में नाकेबंदी और गश्त को भी अधिक कर दिया गया हैं।
AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019
Latest Videos
Advertisement Videos
Trend Videos