राजनीति

चार साल में दीया कुमारी की प्रॉपर्टी ढाई करोड़ बढ़ी

02, Nov 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 54

राजसमंद से सांसद और विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी की प्रॉपर्टी करीब साढ़े चार साल में ढाई करोड़ रुपए बढ़ी है। वहीं, पूर्व मंत्री दिवंगत किरण माहेश्वरी की बेटी और राजसमंद प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी की संपत्ति ढाई साल में करीब दो करोड़ रुपए तक बढ़ी है।

इधर, पोकरण से भाजपा प्रत्याशी प्रतापपुरी की बात की जाए तो उनके पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी है। इसके अलावा जमीन और गोल्ड है।

दीया कुमारी की कुल संपत्ति 19.19 करोड़ रुपए है। उनके नाम जमीन या बिल्डिंग नहीं है। गोल्ड, डायमंड और रूबी के गहने हैं। दी​प्ति माहेश्वरी के पास चल से ज्यादा अचल संपत्ति है। पोकरण से प्रत्याशी प्रतापपुरी के पास भी अचल संपत्ति ज्यादा है।

तीनों प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिए शपथ पत्र में इन प्रत्याशियों की प्रॉपर्टी को लेकर भी कई रोचक फैक्ट सामने आए हैं।

दीया कुमारी की चल संपत्ति 2.60 करोड़ रुपए बढ़ी
दीया कुमारी की संपत्ति करीब साढ़े चार साल में 2.60 करोड़ रुपए बढ़ी है। 2019 में उन्होंने राजसमंद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और तब नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र में दीया कुमारी ने अपनी चल संपत्ति 16,59,84,623 बताई थी। सोमवार को जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भरे नामांकन में चल संपत्ति 19,19,87,382 बताई है।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top