राजनीति

​​​​​​​मकराना में तीसरे दिन नहीं आया कोई नामांकन

01, Nov 2023 News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news 43

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मकराना में नामांकन करने की प्रक्रिया में तीसरे दिन भी एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय से 12 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिए। जिसके कारण पिछले तीन दिनों में कुल 25 लोग नामांकन लेकर जा चुके हैं। एसडीएम जेपी बैरवा ने बताया कि पहले दिन 30 अक्टूबर को दो, 31 अक्टूबर को 11 और 1 नवंबर को 12 जनों ने नामांकन फॉर्म प्राप्त किए हैं। वही रिटर्निंग ऑफिसर जेपी बैरवा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा अपनी टीम के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपने कार्यालय में नामांकन पत्रों के इंतजार में बैठे रहे। कुछ जनप्रतिनिधि और नागरिक नामांकन भरने की प्रक्रिया पूछने के लिए भी एसडीएम कार्यालय में आए जिन्हें स्थानीय चुनाव शाखा प्रभारी रामवतार बंजारा ने जानकारी दी।

एसडीएम ने कर्मचारियों की एक टीम को मतदाता सूचियों को अपडेट करने के कार्य में भी लगा रखा है, जो की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी प्रकार सेक्टर सुपरवाइज़र ने अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदान बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बूथों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधा व व्यवस्थाएं भी परखी और कमियों को दूर करवाने का प्रयास किया।



About author

News19Raj Today's News Jaipur, Hindi news, Jaipur news

AB 208 Nirman Nagar Vivekanand Marg Ajmer road jaipur - 302019


Scroll to Top